नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम से सभी का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. भारत में स्वच्छता से लेकर निवेश तक मोदी हर वो काम करने में लगे है जिससे भारत के विकास को गति मिल सके. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता जिन्हें दरकिनार करके मोदी के आगे बढ़ने की बातें कही जाती है. आज उनरेंद्र मोदी के कायल है.

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. इतना ही नहीं उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की तुलना मोदी के कामकाज से करते हुए उन पर निशाना भी साधा.  आडवाणी ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के काम की प्रशंसा करते हुए कहा   मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र भाई मोदी ने अद्भुत क्षमता दिखाई है, नरेंद्र भाई जिम्मेदारी की भावना के साथ काम कर रहे हैं. अपनी मेहनत से ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी उन्हें प्रशंसा मिल रही है.
 
उन्होंने मोदी सरकार की विेदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के रिश्ते न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों के साथ भी बहुत बेहतर होने चाहिए. जिस तरह चुनाव से पहले मोदी ने जनता का दिल जीता आज पूरी दुनिया की दिल जीत रहे हैं. आडवाणी ने नरेंद्र मोदी के कामकाज पर संतोष जताते हुए कहा कि मैं उनके कामकाज से खुश हूं.  हालांकि उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में कामकाज की तरीफ की लेकिन इसकी तुलना अटल बिहारी वाजपेयी के कामकाज से कर दी. उन्होंने   भारत के इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी की तरह कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं हुआ. वाजपेयी को जो सम्मान मिला, उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.