नई दिल्ली । नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र में 105 मेगावाट जलकोट सौर ऊर्जा परियोजना मंगलवार को शुरुआत की है। कंपनी के अनुसार परियोजना को निर्धारित वाणिज्यिक संचालन तिथि से लगभग नौ महीने पहले रिकॉर्ड समय में शुरू किया गया है। जलकोट सौर ऊर्जा परियोजना महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ 25 साल के बिजली खरीद समझौते के तहत बिजली का वितरण करेगी, जो आर्थिक मूल्य व पर्यावरणीय प्रबंधन दोनों के प्रति प्रतिबद्धता की एक मिसाल है। कंपनी ने कहा कि इसके सालाना करीब 20 करोड़ (यूनिट) उत्पादन की संभावना है। इस परियोजना का लक्ष्य महाराष्ट्र के कार्बन उत्सर्जन को हर साल अनुमानित 1,78,569 टीसीओ2 कम करना है। जुनिपर ग्रीन एनर्जी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परियोजना के निर्धारित वाणिज्यिक संचालन की तारीख से करीब नौ महीने पहले इसका परिचालन शुरू होना हमारे दल की अभूतपूर्व कर्मठता को दर्शाता है।
जुनिपर ग्रीन एनर्जी की महाराष्ट्र में जलकोट सौर परियोजना शुरू
आपके विचार
पाठको की राय