जयपुर । राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय कारागृह उदयपुर का निरीक्षण किया। अध्यक्ष के आगमन पर शस्त्र सलामी से स्वागत किया और सभी बंदियों ने राष्ट्रगान किया। प्रत्येक बंदी परेड में बंदियों द्वारा स्टाफ के साथ राष्ट्रगान को अध्यक्ष झाला ने अच्छी पहल बताया। जस्टिस झाला ने कारागृह में निरुद्ध सभी दण्डित एवं विचाराधीन बंदियों से परेड में व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बंदियों ने भोजन, नाश्ता अच्छा मिलना और चिकित्सा सुविधा व दवाईयां समय पर मिलना बताया। उन्होंने साफ-सफाई को देखा भोजनशाला में भोजन चैक किया, भोजन की गुणवत्ता अच्छी, साफ-सफाई एवं व्यवस्थाये उत्तम पाई गई।
जस्टिस झाला ने केन्द्रीय कारागृह का किया निरीक्षण
आपके विचार
पाठको की राय