मोदीनगर । मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी किशोरी ने अपने पिता पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। किशोरी ने पुलिस से कहा कि साहब मेरे पिता बहुत बुरे हैं। वह मेरे साथ अश्लील हरकत करते हैं और दुष्कर्म का प्रयास करते हैं। पिता को नशे और जुए की आदत है इसके चलते वह अपनी मां के साथ रहती है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी ने बताया कि उसके पिता नशे व जुआ के आदी हैं। रुपये की मांग को लेकर आए दिन मां और उसके साथ मारपीट करते हैं। परेशान होकर मां किशोरी को लेकर अलग रहने लगी। किशोरी ने आरोप लगाया कि लगभग 15 दिन पूर्व उसके पिता उसके घर पहुंचे और किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके साथ अश्लील हरकत की। किशोरी व मां ने विरोध किया तो आरोपी पिता ने दोनों को बुरी तरह पीटा और मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिता के खिलाफ पॉक्सो, छेड़छाड़ व अश्लील हरकत सहित कई अलग-अलग धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पिता गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय