'बड़े मियां छोटे मियां' अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। टाइगर, अक्षय कुमार के साथ मिलकर अपनी मूवी का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेता अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर कर रहे हैं।
अब एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात की है। बता दें कि टाइगर और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक एक-दूसरे को डेट करने की बात स्वीकार नहीं की है।
रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर क्या बोले टाइगर
रिपोर्ट के अनुसार, जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या आप सिंगल हैं। आपकी जिंदगी किस 'दिशा' में जा रही है। इस सवाल का जवाब टाइगर श्रॉफ ने बहुत ही अनोखे अंदाज में दिया। अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मेरी एक ही दिशा है लाइफ में… और वो है मेरा काम।
अक्षय कुमार ने दी थी ये सलाह
इससे पहले 'बड़े मियां छोटे मियां' अभिनेता अक्षय कुमार ने भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान टाइगर श्रॉफ के साथ मजाक किया था। जब अभिनेता से पूछा गया कि वह टाइगर को क्या सलाह देना चाहेंगे, तो अभिनेता ने कहा कि टाइगर से मैं यहीं कहना चाहूंगा कि हमें एक ही 'दिशा' में रखा करो। इसके बाद वहां मौजूद एक्ट्रेस अलाया एफ, मानुषी छिल्लर समेत सभी लोग हंसने लगे थे।
कब रिलीज होगी फिल्म
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' दो दिन बाद यानी 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, पृथ्वीराज सुकुमारन समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।