भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना इलाके के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में स्थित नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) कैंप में एक आरक्षक द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद शव पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि मूलत: इंदौर के नजदीक स्थित एक गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सोनू यादव पिता रामप्रकाश यादव एनडीआरएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। विवाहित सोनू के दो छोटे बच्चे है। शनिवार रात उसकी पहरा देने की ड्यूटी थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसके साथी कर्मचारी उसे बुलाने के लिए उसके बैरिक पर पहुंचे तो वहॉ उन्हें पंखे पर बने रस्सी के फदें पर सोनू का शरीर लटका नजर आया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने एनडीआरएफ कार्यालय पहुंचकर कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर लिया था। रविवार को उसके परिवार वालो के भोपाल आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस कारणो की जांच कर रही है।
एनडीआरएफ के आरक्षक ने कैंप में फांसी लगाकर की आत्महत्या
आपके विचार
पाठको की राय