भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में हुई लगभग 19 करोड़ 48 लाख की आर्थिक गड़बड़ियो के मामले में एसआईटी ने एक्सिस बैंक, पिपरिया के ब्रांच मैनेजर राम रघुवंशी को पिपरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले में अन्य आरोपी दलित संघ सोहागपुर के कार्यकारिणी सदस्य सुनील सूर्यवंशी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। जॉच में सामने आया है कि दलित संघ के एकांउट में 9 करोड़ 50 लाख की रकम ट्रांसफर की गई थी। यह रकम तत्कालीन ब्रांच मैनेजर कटारा हिल्स राम रघुवंशी ने ट्रांसफर कराए थे। वहीं सुनील ने दलित संघ के खाते से करीब 7 लाख रुपए निकाले थे। गौरतलब है कि गांधी नगर पुलिस ने शिकायत मिलने पर 3 मार्च को आरजीपीवी के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत, तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, कुमार मयंक, दलित संघ सोहागपुर एवं अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एसआईटी जॉच में पता चला कि पिपरिया एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर राम रघुवंशी के द्वारा कुमार मयंक का खाता खोला गया था। और उसके द्वारा ही कटारा हिल्स ब्रांच से आरजीपीवी के खाते से साढ़े नौ करोड़ रुपए दलित संघ के एकांउट में ट्रांसफर किए गए थे। सुनील सूर्यवंशी दलित संघ में कार्यकारिणी सदस्य हैं, और सुनील द्वारा दलित संघ के खाते से सात लाख रुपए निकाले गए थे। वहीं फरार आरोपियों में शामिल तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत, तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता और तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने उन पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। साथ ही लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है। उनके लगातार फरार रहने के दौरान पुलिस अब तीनों आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करने की तैयारी में है।
आरजीपीवी में हुए करोड़ो के घोटाले में एक्सिस बैंक का ब्रांच मैनेजर, दलित संघ का सदस्य गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय