भोपाल। रिजर्वेशन में मदद करने का झांसा देकर शातिर बदमाश एक युवक का मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गया। बताया गया है की बदमाश पर भरोसा कर फरियादी उसे अपना मोबाइल देकर दस्तावेज की फोटो कापी कराने के लिए चला गया था। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार सीहोर निवासी राहुल मीना ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीती 3 अप्रैल को भोपाल से गुजरात का रिजर्वेशन करवाने के लिए भोपाल स्टेशन आया था। रिजर्वेशन रुम में उसके पास एक युवक आया और उससे बातचीत करते हुए बोला कि आपको रिजर्वेशन करवाना है। राहुल के हां कहने पर युवक उसकी मदद करते हुए उसका फार्म भरने लगा। शातिर ने फरियादी से कहा की आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे बताना होगा। राहुल ने उसे ओटीपी देखने के लिये अपना अपना मोबाइल उसके हाथ में दे दिया। मोबाइल लेने के बाद जालसाज ने कहा कि रिजर्वेशन के लिए आधार कार्ड की फोटो कापी लगेगी। उसकी बात मान राहुल आधार की फोटो कापी करवाने के लिए स्टेशन के बाहर चला गया। जब वह वापस आया तो देखा की अज्ञात युवक उसका मोबाइल लेकर गायब हो गया था। काफी तलाश करने पर भी जब उसकी कोई जानकारी नहीं लगी तब राहुल जीआरपी के पास पहुंचा। मामला दर्ज कर पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।
स्टेशन पर मदद के बहाने मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गया बदमाश
आपके विचार
पाठको की राय