उज्जैन । उज्जैन में सोशल मीडिया पर बकरा चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार चालक एमपी 13 एफ 5977 में सवार होकर एक मोहल्ले में पहुंचते हैं, जहां पर पूरे क्षेत्र की रेकी करने के बाद एक मकान के सामने वेगनार कार खड़ी कर देते हैं। कार खड़ी करने के बाद इसमें बैठे लोग कार का शीशा नीचे करते हैं और गाड़ी के आसपास घूम रहे एक बकरे को खाने का लालच देकर धीरे-धीरे कार के पास बुलाते हैं।
घटना सीसीटीवी में कैद
एक बार तो बकरा कार का गेट खुलने पर थोड़ी दूर चला जाता है, लेकिन कार से लगातार फेंके जाने वाले खाने के समान के कारण वह फिर लालच में फंस जाता है और जब वह कार के दरवाजे के एकदम पास पहुंचता है तो कार में बैठे लोग उसे तुरंत कार में चढ़ा लेते हैं। इसके बाद गाड़ी स्टार्ट कर भाग जाते हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाती है, जिससे कि इस बकरा चोरी की घटना का पता चलता है। यह घटना कहां की है और बकरा आखिर किसका चोरी हुआ है, अभी इसको लेकर कोई शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है, लेकिन बकरा चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तो जमकर चल रहा है।