बेंगलुरू । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि आगामी ओलंपिक में चार देश के बाद यह स्वर्ण जीतने का अच्छा अवसर है। भारतीय टीम ने अपना अंतिम ओलंपिक मास्को में 1980 में जीता था। मनप्रीत ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हमारे पास ओलंपिक में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है और यह विश्वास सभी को जीत के लिए प्रेरित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी ट्रेनिंग की योजना इस तरह बनाई गई है कि हम सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और टोक्यो के गर्म हालात से तालमेल बैठाने के लिए भी हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने माना की जर्मनी और स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मुकाबले स्थगित होने से टीम को निराश हुई है क्योंकि इससे अपनी तैयारी का आंकलन करने में हमें सहायता मिलती। साथ ही कहा कि कारोना महामारी के इस दौर में कुछ हालात खराब हैं और ऐसे में यात्रा करना संभव नहीं था। इससे पहले 1980 की ओलंपिक पदक विजेता टीम के कप्तान भास्करन ने भी कहा था कि इस बार भारतीय टीम में ओलंपिक पदक जीतने की संभावनाएं हैं पर इसके लिए उन्हें अपना मनोबल बनाये रखना होगा।
वहीं दूसरी और भारतीय महिला हॉकी टीम अगले सप्ताह से फिर अभ्यास शुरू करेंगी। रानी के अलावा सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला 10 दिन के ब्रेक के बाद राष्ट्रीय शिविर में लौटने पर कोरोना संक्रमित पाई गई थी।
चार दशक के बाद स्वर्ण जीतने का अच्छा अवसर : मनप्रीत
आपके विचार
पाठको की राय