लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज अब्दुल रज्जाक ने क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि आने वाले समय में वह रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचेगी। रज्जाक के अनुसार जिस तरह से बल्लेबाज बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम प्रदर्शन कर रही है। उसको देखकर कहा जा सकता है कि टीम शीघ्र ही तीनों प्रारुपों में नंबर एक बन जाएगी। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पाक टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने टी20 सीरीज और पहला टेस्ट जीतने के बाद दूसरे में भी बढ़त बरकरार रखी है। 
इससे पहले पाक उसने दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में हराया था। 
रज्जाक ने कहा, 'हमको सिर्फ दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीम के समान ही अपने को बेहतर बनाना है। हमारी टीम की बल्लेबाज गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार आया है। ऐस में हमारा तीनों ही प्रारुपों में शीर्ष की ओर जाना तय है। मेरा मानाना है कि जिस तरह से टीम में बदलाव आ रहा है। पाक टीम की रैंकि आने वाले समय में बेहतर होती जाएगी।' पाक ने दक्षिण अफ्रीका दौर में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके बाद टीम ने टी-20 सीरीज पर  भी 3-1 से कब्जा किया था।