वाशिंगटन,। अमेरिका के ओक्लाहोमा में 2002 में एक भारतीय समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले को अदालत ने दोषी करार देते हुए सजा-ए-मौत सुनाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार अभियुक्त माइकल ड्वेन स्मिथ (41) को मैकलेस्टर शहर की एक जेल में घातक इंजेक्शन दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्मिथ ने 24 वर्षीय शरद पुल्लुरु और 40 वर्षीय जेनेट मूर की हत्या कर दी थी। उसने 22 फरवरी, 2002 को दो अलग अलग घटनाओं में शरद और मूर की हत्या कर दी थी। अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी।
भारतीय सहित दो लोगों की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत
आपके विचार
पाठको की राय