नई दिल्ली। मप्र में वैसे तो लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। राजनीति पार्टियां अपने अपने तरीक से चुनाव प्रचार में जुट गईं। लेकिन अभी स्टार प्रचारकों का दौरा शुरु नहीं हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करके मध्य प्रदेश में सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
भाजपा पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। लोकसभा चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला प्रदेश दौरा होगा। भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री सात अप्रैल की शाम को जबलपुर में एक रोड शो करेंगे। पार्टी की बालाघाट जिला इकाई के प्रमुख राम किशोर कावरे ने कहा कि इसके दो दिन बाद पीएम मोदी बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य के महाकोशल क्षेत्र (दक्षिण-पूर्व) में स्थित बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी मतदाता हैं। पीएम मोदी यहां से महाकौशल को साधने की कोशिश करेंगे। उनके इस दौर को लेकर भाजपा उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
पीएम मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर से मप्र चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे
आपके विचार
पाठको की राय