भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में रहने वाली बुटिक संचालिका की बुटिक संचालिका की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण कर उसे होशंगाबाद ले जाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 35 साल युवती ने अपनी शिकायत में बताया की उसके परिवार में कोई नहीं है, और वह अकेले रहते हुए बुटिक का संचालन करती है। उसे अपनी शादी के लिये भी खुद ही प्रयास करने थे। उसने अपनी शादी का ऐड कुटुंब एप्प पर डाला था। इसी एप्प के जरिये उसकी पहचान होशंगाबाद निवासी गिरिश धारे से हुई। गिरीश ने उसे बताया कि वह होशंगाबाद में ट्रांस्पोर्ट का काम करता है। इसके बाद दोनों की चैटिंग और फिर मोबाइल पर बातचीत होने लगी। गिरीश धारे उससे मिलने भोपाल भी आता था। बाद में पीड़िता की शादी की बातचीत गिरीश धारे से चल रही थी, लेकिन गिरीश का व्यवहार समझ नहीं आने के कारण उसने शादी के लिए थोड़ा समय मांगा था। पीड़िता का कहना है कि गिरीश उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि बीती 2 दिसंबर को गिरीश कार से भोपाल आया और युवती से मिलकर उससे कहा कि तुम होशंगाबाद चलों वहीं अपना बुटिक चलाना। पीड़िता ने उससे तबीयत ठीक न होने की बात कहते हुए दो चार दिन बाद आने को कहा। लेकिन गिरीश जर्बदस्ती उसे और उसका सामान रखकर होशंगाबाद ले गया। वहां नारायण नगर में बंधक बनाकर रखते हुए उसका दैहिक शोषण करना शुरु कर दिया। करीब 27 दिन बाद पीड़िता किसी तरह उसके चंगुल से निकल कर भोपाल पहुंच गई थी। अकेली होने के कारण वह कुछ कर नहीं पा रही थी, वहीं गिरीश उसका पीछा न छोड़ते हुए लगातार होशंगाबाद नहीं लौटने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। करीब तीन महीने तक वह आरोपी की धमकी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर सकी। लेकिन गिरीश की हरकतें बढ़ने पर वह साहस जुटा कर थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर मामला कायम कर पुलिस की दो टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिये होशंगाबाद और हरटा भेजी गई है।
मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी पहचान, आरोपी ने बुटिक संचालिका को किडनेप कर होशंगाबाद में किया रेप
आपके विचार
पाठको की राय