भोपाल। शाहजहॉनाबाद थाना इलाके में युवक से शराब के लिए अड़ीबाजी करते हुए शातिर बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल करने वाले आदतन बदमाश को पुलिस नें चंद घंटो बाद ही दबोच लिया है। 
पुलिस के अनुसार फरियादी अरबाज पिता अयुब 24 साल निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजहाँनाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी नसीम उर्फ नौशे खाँ ने उसका रास्ता रोककर शराब पीने के लिये पैसो की अड़ीबाजी की। अरबाज ने भी जब नहीं होने की बात कही तब बदमाशा ने उस पर भी चाकू से कई वार कर दिये। चाकू के वारो से अरबाज की पीठ, हाथ और सिर में गंभीर चोट आई है। धारदार हथियार से वार कर बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर वहॉ से फरार हो गया। बाद में थाने पहुंचे घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराते हुए बदमाश के खिलाफ धारा 341,294,324,327,506 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की। टीम ने चंद घंटो में ही आरोपी नसीम उर्फ नौसे खाँ पिता अतीक 23 साल निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजहाँनाबाद को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उसके पास से छूरी बरामद करते हुए प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीम उर्फ नौसे खाँ आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ थाना शाहजहाँनाबाद में 9,थाना कोहेफिजा में 8, थाना हनुमानगंज में 2 और थाना कोतवाली में 1 अपराधिक प्रकरण दर्ज सहित 20 मामले दर्ज है। वहीं उसके खिलाफ धारा 107,116(3) और धारा 110 की कार्यवाही भी की गई है, और उसका जिला बदर प्रकरण पुलिस आयुक्त की कोर्ट में विचाराधीन है।