मुंबई: पाकिस्तानी अभिनेता-गायक फवाद खान एक ही तरह की भूमिकाएं नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि वह नई चीजें आजमाने और अपना सिनेमाई ज्ञान बढ़ाने में यकीन रखते हैं।खूबसूरत' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले फवाद ने कहा कि मैं पहचान बनाने में सफल होने के बाद आगे बढ़ जाना चाहता हूं। लगातार एक ही जैसे लोगों के साथ काम करने में कोई चुनौती या नयापन नहीं है। नया लुक अख्तियार करने और अपनी दाढ़ी से छुटकारा पाने की योजना बना रहे फवाद ने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि मैं अपना सिनेमाई ज्ञान बढ़ाना चाहता हूं, ताकि मैं खुद कुछ कर सकूं। कुछ समान विचारधारा वाले लोगों को लेकर एक फिल्म बनाना चाहता हूं। अपनी खुद की फिल्म बनाने के अलावा वह एक अन्य बॉलीवुड फिल्म को तव्वजो दे रहे हैं। फवाद ने कहा कि हां, मुझसे बातचीत चल रही है। यह 'खूबसूरत' से बिल्कुल अलग होगी।
अपना सिनेमाई ज्ञान बढ़ाना चाहता हूं : फवाद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय