इंचियोन : भारत की शीर्ष महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को 17वें एशियाई खेलों की फ्लाईवेट (48-51) किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंची लेकिन लाइटवेट सेमीफाइनल में लैसराम सरिता देवी को हार मिली है।
इस तरह मैरी कॉम ने अपने लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।
पांच बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलम्पिक में कांस्य जीतने वाली मैरी कॉम ने सियोनहाक जिम्नेजियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में वियतनाम की थी बांग ली को 3-0 से हराया।
इस स्पर्धा का फाइनल आज होगा। फाइनल में मैरी कॉम का सामना कजाकिस्तान की झाएना शेकेरबेकोवा से होगा।
स्वर्ण पदक जीतने के लिए उतरेंगी मैरी कॉम
आपके विचार
पाठको की राय