इलाज पर पहरा - टीबी सेंटर तक पहुंचने वाला रास्ता बंद, कई मरीज परेशान

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को सबसे बडा खतरा फेफडों के इंफेक्शन का है। आॅक्सीजन नहीं मिलने से इनकी मौत हो रही है। इस बीच फेंफडों की बीमारी टीबी से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिये पहुंचने में बाधा खडी कर दी गई है। भोपाल शहर में क्षय रोग सेंटर के पास बेरीकेड्स लगे हैं, जहां से मरीजों को एंट्री नहीं दी जा रही है। टीबी से पीडित मरीज के उपचार और दवाओं के लिये पुराने शहर में जिला क्षय केन्द्र बना हुआ है। लाॅकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही को कम करने शहर के कई हिस्सों में बेरीकेड्स के साथ यहां क्षयकेन्द्र का भी रास्ता बंद कर दिया गया है। इस हालत में गंभीर मरीज परेशानी में हैं। कई तीमारदारों ने मरीजों को एंट्री की मांग की है। इस मामले में आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से 17 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।