हाइटेंशन लाइन से करंट लगा, श्रमिक की मौत

भोपाल शहर के कमला नगर के अम्बेडकर नगर में साठ वर्षीय एक श्रमिक श्री प्रहलाद कुमार की छत पर लोहा बांधते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पीएम के लिये हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस सन्दर्भ में आयोग ने श्रमायुक्त, मध्यप्रदेश को मामलों में विधि अनुरूप समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।