भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में महिला की घर पर डिलीवरी कराने के बाद उसकी तबीयत खराब होने पर परिवार वाले इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ प्रसूता की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर बस्ती में रहने वाली 29 वर्षीय अर्चना पति सुनील की डिलीवरी रविवार अलसुबह 6 बजे घर पर हुई थी। इसके बाद अर्चना की तबीयत खराब होने लगी। सुबह 10 बजे परिवार वाले महिला को इलाज के लिये काटजू अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल के डॉक्टरो का कहना है कि जब महिला को इलाज के लिये हॉस्पिटल लाया गया था, उस समय उसकी हालत बेहद गंभीर थी। हालांकि उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि पीएम रिर्पौट आने पर मौत के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
घर पर डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ने से प्रसूता की हॉस्पिटल में मौत
आपके विचार
पाठको की राय