भोपाल। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में स्थित सुंदर नगर इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है की युवती अपने प्रैमी के साथ करीब डेढ़ महीने पहले का शादी करने के लिए भोपाल आई थी। उसने आत्महत्या उस समय की जब उसका प्रेमी अपने इंदौर अपने घर किसी काम से गया था। पुलिस के अनुसार बीती रविवार करीब साढ़े 8 बजे अशोका गार्डन में अंजलि बंसल (20) निवासी इंदौर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मकान मालिक से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जॉच के बाद शव को पीएम के लिये मर्चूरी में रखवा दिया। जॉच में सामने आया कि
मृतका और हरिसिंह धानक बीती 12 फ़रवरी को इंदौर से भोपाल शादी करने के लिये आये थे। हरिसिंह भोपाल में मजदूरी का काम करता है। यहां दोनों ने अशोका गार्डन इलाके में किराये का मकान ले लिया था। हरिसिंह सामान वापस लाने के लिए इंदौर गया हुआ था, इस बीच मृतका घर में अकेली थी। उसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस का कहना है कि कारणो की जॉच के लिये मृतका और उसे प्रैमी हरिसिंह के परिवार वालों के बयान दर्ज किये जायेगें। जॉच में सही कारण सामने आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।
प्रेमी के साथ शादी करने भोपाल आई युवती ने फांसी लगाई
आपके विचार
पाठको की राय