शहडोल । शहडोल जिले अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम हाईवे पर मवेशियों की तस्करी कर रहे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। उसमें 20 मवेशी मिले हैं। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि शहडोल-अनूपपुर हाईवे पर लोकसभा चुनाव को लेकर 24 घंटे पुलिस की तैनाती है। नाकेबंदी लगाकर चेकिंग की जा रही थी। सोमवार सुबह अमलाई से यूपी की ओर एक ट्रक जा रहा था। चेकिंग के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर ट्रक चालक घबरा गया। वाहन डिवाइडर से टकराया और फिर चालक फरार हो गया। ट्रक क्रमांक एमपी-17-एचएच-3047 में पुलिस को 20 नग मवेशी मिले हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। मवेशियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर गौशाला भेज दिया है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मवेशियों से भरे ट्रक का ड्राइवर पुलिस देखकर घबराया, वाहन डिवाइडर से टकराया, 20 मवेशी बरामद
आपके विचार
पाठको की राय