धार । धार जिले के बाग नगर में मौत की घाटी स्थान पर सोमवार एक बेकाबू टैंकर ने तबाही मचाते हुए दो लोगों की जान ले ली। हादसे में कई लोग घायल हो गए। हादसा सुबह सवा 9 बजे के आसपास हुआ।जानकारी के अनुसार नगर में होली का सप्तमी पर्व मना रहे लोगों के लिए एक सीमेंट का टैंकर काल बनकर आया। बेकाबू सीमेंट टैंकर ने कई दुकानों और घरों को चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों को रौंदते हुए टैंकर क्षेत्र में मौजूद विद्युत डीपी से जा टकराया। इसके बाद विद्युत लाइन टूट कर सड़क पर गिर गई। जिससे वहां खड़े दोपहिया वाहनों में आग लग गई। बड़ी संख्या में वाहन धूं धूं कर जलने लगे। ऐसे में नगर के मुख्य मार्ग पर हुए हादसे से भगदड़ मच गई और लोगों में अफरा तफरी मच गई।
सीमेंट टैंकर वाहन की चपेट में आने से मौत की घाटी नामक इस स्थान पर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग चपेट में आ कर घायल हो गए। साथ ही लगभग 15 दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान विद्युत डीपी से वाहन की टक्कर के बाद में विस्फोट भी हो गया और कई दो पहिया वाहन आंग की चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर खड़ी भीड़ को दूर किया। पीड़ितों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रशासन फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगा है। सूचना के बाद दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया।