बिलासपुर । बेटी की शादी के बाद चौथिया लेने जा रहे 40 लोगो से भरी पिकअप चालक की लापरवाही से पलट गई, जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई, पिकअप में महिला पुरुष सहित बच्चे भी सवार थे, जिनमे से एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना सोनपुरी निवासी रामायण भानू के परिवार में शादी कार्यक्रम हुआ था। शादी कार्यक्रम निपटने के बाद शनिवार शाम को परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर बेटी के ससुराल मटियाडांड जा रहे थे। पिकअप में परिवार की महिलाओं सहित 40 लोग सवार थे। पिकअप के ड्राइवर ने गांव से निकलते ही वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और तालाब के पास पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप सवार कुछ दब गए तो कुछ गिर गए। गांव के पास ही हुए हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। गांव वालों की मदद से वाहन में दबे लोगों को निकाला गया व वाहन को सीधा कर उसी में घायलों को केंदा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर ग्रामीण पहुंचे। हादसे में धूमा निवासी पंचकुंवर पति होरीलाल भैना (45) की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने हादसे की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रतनपुर में उपचार के दौरान 60 से 65 वर्षीय बुजुर्ग गंगाराम की मौत हो गई। बेलगहना पुलिस मामले में दुर्घटना किन कारणों से हुई इसकी जांच कर रही है। गंभीर रुप से घायल शिव शरन, अजय गहवाई, चंद्रभान, प्रर्सिद्धि, गंगाराम, चंद्रभान, सूर्यप्रकाश, अनिल कैवर्त, अलिशा, अभय राम, वैभव तम्बोली, दिव्यांशी, राजरी कश्यप को उपचार के लिए रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल किया गया था। जिन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है जहाँ उनका का उपचार चल रहा है।
40 सवारियों से खचाखच भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत
आपके विचार
पाठको की राय