भोपाल। खजूरी सड़क इलाके में बीते दिनो भूसे से भरा ट्रैक्टर नाले में घुसकर पलटने से मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने जॉच के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला कायम किया है। जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर चालक ने क्लीनर को वाहन थमा दिया था। अचाकन क्लीनर से गियर लग गया और वह नाले में जाकर पलट गया था।
पुलिस के अनुसार मूलत-उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला राम जी उर्फ रजींत (40) मेहनत मजदूरी का काम करता था। यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला संदीप भूसा खरीदने बेचने का काम करता है। रजींत सदींप के साथ काम करने के लिये आया था। पॉच दिन पहले सोमवार शाम वह भूसा खरीदने के बाद ट्रैक्टर से लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर चालक संदीप खेत में जाने का रास्ता देखने के लिए उतरा था। इस दौरान उसने रंजीत को ट्रैक्टर में बैठा दिया था। तभी ट्रैक्टर के गियर पर उसका हाथ चला गया। जिस कारण ट्रैक्टर नाले पर जाकर पलट गया था। जिसमें दबकर रंजीत की मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग जॉच के बाद प्रकरण दर्ज किया है।
ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत के मामले में चालक पर मामला दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय