नई दिल्ली । जेएनयू छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने, जीएस कैश को दोबारा लागू करवाने, एमसीएस का वजीफा बढ़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जेएनयू में कैंपस और हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी। हॉस्टल में सीसीटीवी लगाना छात्रों की निजता का हनन है। जेएनयू छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय कुमार ने दो टूक कहा कि फिल्मों के माध्यम से संस्थान को बदनाम करने की साजिश को वे बेनकाब करेंगे। वहीं उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने, जीएस कैश को दोबारा लागू करवाने, एमसीएस का वजीफा 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपये करवाने को अपनी प्राथमिकता बताया। विभिन्न स्कूलों में जाकर जनरल बॉडी बैठक (जीबीएम) में छात्रों की मांगों की सूची बनाएंगे। इसके बाद 2 हफ्ते में छात्रों की आम दिक्कतों को दूर करने के लिए चार्टर ला रहे हैं। छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय कुमार ने छात्रों की दिक्कतों को दूर करने और भविष्य की योजनाओं को लेकर मीडिया से विस्तार से बात की।
2019 के छात्रसंघ चुनाव से लेकर 2024 तक हम लगातार छात्र हित की आवाज बनकर खड़े हैं। आम छात्रों ने इसी काम पर भरोसा जताते हुए हमें पांचवीं बार मौका दिया है। सबसे पहले हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करेंगे। हॉस्टल में सीटों की कमी को दूर करने, एमसीएम में मिलने वाली राशि 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपये करना वर्ष 2011 से 2000 रुपये मेस बिल के लिए मिल रहे हैं। जबकि अब मेस का बिल 3500 से 4200 रुपये तक आ रहा है। इंटरनल कंप्लेंट कमेटी की जगह जीएस कैश कमेटी को दोबारा लागू करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। कैंपस में महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए बेहतर सुरक्षित माहौल मुहैया करवाया जाएगा। लैंगिक समानता के प्रति छात्रों को जागरूक भी करेंगे।
जेएनयू में छात्रों की बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी: धनंजय कुमार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय