जयपुर । राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दौसा से लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का मन बन चुका है इस बार दौसा से कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी।
पायलट ने कहा कि पिछले 15 साल से जो सांसद रहे उन्होंने यहां कोई काम नहीं किया. पिछले तीन चुनाव का दौसा में इस बार सूद समेत हिसाब करेंगे. वहीं भाजपा के 400 पार के सवाल पर पायलट ने कहा पूर्व में भाजपाइयों ने कहा था किसानों की आमदनी दोगनी करेंगे. दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे. महंगाई कम करेंगे. उनके यह नारे फेल हुए तो 400 पार का नारा भी फेल होगा। पायलट ने कहा पिछले दो बार राजस्थान में 25 के 25 सांसद भाजपा के जीते लेकिन इस बार जनता का मन बदल चुका है बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अहंकार और घमंड की राजनीति का आक्रमण हो रहा है. केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया. संस्थाओं को खोखला किया जा रहा है. पारदर्शिता खत्म की जा रही है. इस के विरोध में जनता इस बार वोट डालेगी और मुझे उम्मीद है इस बार केंद्र में इंडिया एलायंस की सरकार बनेगी।
भाजपा के 400 पार के नारे की निकलेगी हवा-पायलट
आपके विचार
पाठको की राय