बिलासपुर । तहसील कार्यालय में दोपहर को सुनवाई के दौरान उस समय हडकम्प मच गया जब एक युवक पेट्रोल लेकर तहसीदार कार्यालय के अंदर दाखिल हो गया। युवक राजस्व के मामले में सुनवाई के लिए पहुंचा था। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार तहसीलदार के न्यायालय में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच एक युवक राजस्व प्रकरण में सुनवाई के लिए पहुंचा। युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी शीशी थी, वह अचानक से उत्तेजित होकर खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगने की धमकी देने लगा। युवक की धमकी सून पर तहसीलदार सहित अन्य लोग में हडकम्प मचा गया। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी भी सकते में आ गए। तहसीदार अतुल वैष्णव ने तत्काल सिविल लाइन पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम शाही रिजवान पिता नूर अहमद कुरैशी (35) होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
जमीनदलाल है युवक हर मामले में करता है हस्तक्षेप
पुलिस को तहसीलदार ने बताया कि आरोपी तहसीलदार कार्यालय में पहुंचा व एक मामले में सुनवाई के दौरान फैसले को लेकर दबाव बना रहा था। आरोपी जमीन दलाली का काम करता है और हर मामले में किसी न किसी तरह की बाधा पहुंचाने के लिए ऐसी हरकत करता है।
पेट्रोल लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा युवक आग लगाने की दी धमकी
आपके विचार
पाठको की राय