बिलासपुर । शादी न होने से परेशान युवक शराब के नशे में पटरी पर लेट गया। राहगीरो की सूचना पर 112 ने पहुंच कर युवक की जान बचाई। टीम को पहुंचने में थोड़ी भी देर होती तो युवक के उपर से ट्रेन गुजर जाती। 112 ने युवक को शांतिपूर्ण जीवन जीने व दुबारा ऐसी हरकत न करने की बात कह कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार चकरभाठा रेलवे स्टेशन के पास स्थित ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक लोगो को पटरी पर लेटा हुआ दिखाई दिया। राहगीर ने फोन पर डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही चकरभाठा डायल 112 की टीम त्वरित ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे व पटरी पर लेटे युवक को किसी तरह से लेकर बाहर निकली इस दौरान एक ट्रेन वहा से गुजरी। युवक से बात करने पर अपना नाम अचानकपुर निवासी होना बताया। युवक ने बताया कि उसकी शादी न होने से वह काफी परेशान हो चुका है। न तो खाने के ठिकाना है और न ही परिवार वाले उस पर ध्यान देते है। युवक की बाते सुनने के बाद डायल 112 की टीम ने उसे लेकर घर पहुंची व परिजनों को सुपुर्द किया है।
मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा
शादी न होने से परेशान युवक लेटा पटरी पर, डायल 112 टीम ने बचाई जान
आपके विचार
पाठको की राय