खंडवा । मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक परिवार में बिटिया का जन्म होने पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। घर में माता लक्ष्मी रूपी पुत्री आने पर पिता ने अस्पताल से घर छोड़ने जा रही 108 एम्बुलेंस को पहले तो फूलों से दुल्हन की तरह सजाया, जिसके बाद ढोल धमाकों के साथ उस एम्बुलेंस से घर तक बिटिया को छोड़ा गया। यही नहीं इस सजी हुई एंबुलेंस के गांव में पहुंचने पर वहां भी जमकर आतिशबाजी कर बिटिया का स्वागत किया गया। घर के रास्तों को भी फूलों से सजाया गया था, जिसे देखकर हर कोई कह उठा कि बेटी बचाओ का नारा इसी तरह से चरितार्थ किया जा सकता है। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। खंडवा जिले के रांझिनी गांव के रहने वाले सौरभ भार्गव के घर पुत्री का जन्म हुआ। इसके बाद उनकी पत्नी को स्वस्थ होने पर जिला अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया। लक्ष्मी रूपी बिटिया को घर ले जाने से पहले सौरभ इस पल को कुछ खास बनाना चाह रहे थे जिस पर पत्नी और बिटिया को जिला अस्पताल से घर ले जाने के लिए आई 108 एंबुलेंस को उन्होंने पहले तो फूलों से दुल्हन की तरह सजाया। इसके बाद वे इस 108 एंबुलेंस को ढोल-धमाके के साथ उसमें बच्ची को लेकर वे खंडवा जिला अस्पताल से अपने गांव तक गए। यही नहीं गांव में जाते ही आतिशबाजी कर बच्ची का घर में प्रवेश कराया गया और प्रवेश के समय घर को भी फूलों से सजाया गया था। अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहे हैं।
पिता बोले- हमारे लिए है बेहद खुशी का पल
कई बार तो बेटी के जन्म लेने पर मां और बेटी के साथ बुरे बरताव की भी खबरें सामने आती हैं, लेकिन खंडवा जिले के रांझनी गांव में बेटी के जन्म पर किए इस उत्सव की अब हर तरफ चर्चा हो रही है। पिता सौरभ भार्गव ने बताया कि उनके यहां बेटी ने जन्म लिया है, इसलिए पूरा परिवार खुश है। और इसीलिए अपनी बेटी का स्वागत हम ने अनूठे तरीके से किया है। यह सब कुछ देखकर लोग हैरान भी हैं, लेकिन हमारे लिए यह बेहद खुशी के पल हैं।