नई दिल्ली । पिछले 10 सालों में देश के बैंकों में 5.3 लाख करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया कि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के बैंकों ने 2013-14 से 2022-23 के बीच कुल 4,62,733 धोखाधड़ी की सूचना दी। एक आरटीआई अर्जी के जवाब में पता चला कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा धोखाधड़ी की सूचना मिली। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बैंक फ्रॉड हुए। पिछले 10 वित्तीय वर्षों में कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में करीब 8 से 12 हजार फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। इस बारे में केयर रेटिंग्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक धोखाधड़ी में वृद्धि देखी गई है, लेकिन बैंक क्रेडिट जोखिम मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। केंद्रीय बैंक की कुछ हालिया वार्षिक रिपोर्टों के विश्लेषण से पता चला है कि ज्यादातर धोखाधड़ी कार्ड और डिजिटल या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए हुई है। वित्त वर्ष 23 में दर्ज किए गए कुल 13,530 मामलों में से 6,659 मामले कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए हुए। वहीं एडवांस राशि से जुड़े फ्रॉड की संख्या भी 4,109 से ज्यादा थी। एक साल पहले वित्त वर्ष 2022 में कुल 9,097 धोखाधड़ी मामलों में से एडवांस को लेकर फ्रॉड के 3,833 मामले सामने आए। वहीं कार्ड और इंटरनेट के माध्यम से धोखाधड़ी के 3,596 माले सामने आए। आरबीआई ने 2 फरवरी को अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) मानदंडों को अपडेट करने की आड़ में हो रही धोखाधड़ी को लेकर ग्राहकों को सतर्क किया था। आरबीआई ने कहा कि ऐसे मामलों में कार्यप्रणाली में आमतौर पर ग्राहकों को फोन कॉल, एसएमएस या ईमेल सहित अनचाहे मैसेज मिलते हैं, जिसके माध्यम से उन्हें व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा करने के लिए कहा जाता है, जिसमें बाद में हेरफेर किया जाता है। विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल बैंकिंग और भुगतान सेवाओं के उपयोग में वृद्धि के कारण बैंक धोखाधड़ी में वृद्धि देखी गई है।
बैंकों में पिछले 10 सालों में 5.3 लाख करोड़ की धोखाधड़ी हुई
आपके विचार
पाठको की राय