जयपुर । खान विभाग से अब ऑनलाईन नोड्यूज प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की कवायद अंतिम चरण में पहुंच गई है। खान सचिव माइंस व पेट्रोलियम श्रीमती आनन्दी ने बताया है कि खान विभाग के हितधारकों को नोड्यूज प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था चाकचोबंद व पारदर्शी बनाने के लिए विभाग द्वारा कम्प्यूटराइज्ड नोड्यूज मॉड्यूल लगभग तैयार कर लिया गया है। इसको पेन और आधार कार्ड से जोड़ा गया है जिससे एक क्लिक पर सरकार की देनदारियों सहित अन्य औपचारिकताओं की सूचना प्राप्त हो जाएगी।
खान विभाग को देय राशि जमा व अन्य औपचारिकताएं पूरी होने की स्थिति में संबंधित द्वारा चाहे जाने पर ऑनलाईन सिस्टम जेनरेटेड नोड्यूज प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो सकेगा वहीं विभाग की लेनदारी व्यवस्था की मोनेटरिंग व्यवस्था मजबूत हो सकेगी। विभाग द्वारा व्यवस्था को पारदर्शी व सरलीकृत बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास शुरु करते हुए आनलाईन मोडूल्य्स तैयार किए जा रहे हैं। खानधारकों, क्वारी लाइसेंसधारकों, रेवेन्यू कलेक्षन ठेकाधारकों, टीपी धारकों सहित विभाग से जुड़े विभिन्न लोगों को समय समय पर नोड्यूज प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। विभाग की सभी तरह की देनदारियां पूरी जमा होने की स्थिति में ऑनलाईन सेल्फ जेनरेटेड नोड्यूज प्रमाण पत्र जारी हो सकेगा और संबंधित को विभागीय कार्यालयों में अनावश्यक रुप से चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे व्यवस्था के सरल, सहज और पारदर्शी होने के साथ ही समय, श्रम व धन की भी बचत होगी। राजकीय राशि की वसूली और मोनेटरिंग भी प्रभावी ढंग से हो सकेगी।निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सरलीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों से जुड़े मॉडूल्य तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त निदेशक एमपी मीणा, एमई जिनेश हुमड व एसीपी जयेश की टीम द्वारा नोड्यूज मोड्यूल लगभग तैयार कर उसका प्रजेंटेशन दिया गया है। उच्च स्तरीय निर्देशन में विभाग की आईटी टीम द्वारा इसके साथ ही अन्य मोड्यूल्स भी तैयार किया जा रहा है ताकि ऑनलाईन सेल्फ जेनरेटेड दस्तावेज उपलब्ध हो सके।
खान विभाग का सिस्टम जेनरेटेड नोड्यूज प्रमाण पत्र मोड्यूल तैयार
आपके विचार
पाठको की राय