दहेज की खातिर विवाहिता का ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी. मामला तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र इलाके के केशोपुर गांव का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि साल भर पूर्व शंकर कुमार ने अंजलि कुमारी से प्रेम प्रसंग में घर से भागकर शादी की थी. शादी के कुछ दिनों तक ठीक रहा. उसके बाद पति शंकर कुमार के द्वारा दहेज के लिए विवाहिता अंजली कुमारी को प्रताड़ित किया जाने लगा.
दहेज के खातिर ससुराल वालों ने कर दी हत्या
वहीं दो लाख रुपये और अन्य सारा सामान दहेज में नहीं देने के उपरांत ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी विवाहिता के परिजनों को दी गई. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तख्ती इसमें जुड़ गई है. वहीं थानाध्यक्ष ने आत्महत्या की बात कही है.