बिहार के मधेपुरा में दिनदहाड़े बेखौफ बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पशु व्यवसायी को लूट के दौरान गोली मार दी. इस लूटपाट के दौरान व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. उस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया. एक मोबाइल और नगद 8 हजार लूट कर अपराधी फरार हो गए.
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन बाल गृह के समीप बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है. लगातार पशु व्यवसायियों के साथ लूट और छिनतई की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रह जाती है. बहरहाल गंभीर रूप से घायल पशु व्यवसायी का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक व्यवसायी खतरे से बाहर है.