भोपाल। श्यामला हिल्स थाना इलाके में त्यौहार के दिन गदर कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ भी झूमाझटकी कर डाली। इससे आरक्षक की वर्दी फट गई। बताया गया है की युवक आपस में विवाद कर रहे थे, और घायल हो गए थे। जब पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रही थी, तभी रास्तें में आरोपियो ने आकाशवाणी चौराहा पर पुलिस के चुगल से निकलकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने युवकों को पकड़ने के लिये उनके पीछे दौड़ लगा दी तब युवको ने आरक्षक के साथ झूमाझटकी कर दी। थाना पुलिस ने बताया कि आरक्षक सौरभ गुर्जर, श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ हैं। सोमवार को उसकी दिन की ड्यूटी थी। इस दौरान सूचना मिली कि आकाशवाणी चौराहा पर कुछ युवकों का आपस में विवाद हो गया है, और मारपीट होने से दोनों घायल हो गए है। सौरभ एक अन्य आरक्षक के साथ मौके पर पहुंचा था। बाद में आरोपियों को थाने ले जाया जा रहा था। वहां से उनका मेडिकल कराना था। इससे पहले ही आरोपियों ने आकाशवाणी चौराहा से पर दौड़ लगा दी और और वह सीएम हाउस के गेट नंबर दो तक पहुंच गए। उनका पीछा कर रहे सौरभ ने पकड़ लिया तब आरोपियों ने उससे झूमाझटकी कर दी जिसमें पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित शासकीय आदेश का उल्लंघन करने का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
त्यौहार पर गदर कर रहे युवको ने आरक्षक के साथ की झूमाझटकी
आपके विचार
पाठको की राय