सागर । सागर में राहतगढ़ थाना अंतर्गत बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें अपनी पत्नी के प्रेमी को पति ने मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, मामला राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पड़ा रसोई का है, जहां पर मंगलवार रात इस घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपित व्यक्ति पंचम आदिवासी निवासी ग्राम लखनपुर की पत्नी गांव के ही करोडी विश्वकर्मा के साथ करीब 10 साल से कभी इंदौर तो कभी भोपाल में रह रही थी। करीब तीन-चार दिन पहले आरोपित ने सूचना दी कि तुम लोग अब वापस आ जाओ, बैठकर बातचीत करेंगे और बच्ची की शादी भी करना है। करीब चार दिन पहले कडोरी विश्वकर्मा और पंचम की पत्नी वापस आ गए और ग्राम पड़ा रसोई के पास निजाम वाले खेत में जहां पर पहले से एक घर बना था, वहां पर पंचम के पुत्र और पुत्रवधू भी रहते थे, वहीं पर ये लोग रुके रहे और मंगलवार की रात करीब दो बजे की बात है, आरोपित की पुत्र और पुत्रवधू अंदर सो रहे थे और पंचम उसकी पत्नी और कडोरी बाहर सो रहे थे।
पंचम ने कुल्हाड़ी उठाकर पहले पैर में मारी और उसके बाद उसके सिर में कुल्हाड़ी मारी, जिससे पंचम लहुलूहान हो गया और वह वहां से फरार हो गया। घायल अवस्था में काफी दूर तक भागा, जिससे जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई पड़े। तुरंत रात में पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने डायल 100 से जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया, जिसका अंतिम संस्कार ग्राम लखनपुर में किया गया। थाना प्रभारी संदीप सिंह तोमर ने बताया कि घटना की सूचना लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। पुलिस निरंतर पताशाजी कर रही है। शीघ्र ही आरोपित व्यक्ति पकड़ा जाएगा। फिलहाल, उक्त व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया गया है।