भोपाल। राजधानी पुलिस ने ड्राय डे पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है।
कमला नगर पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर बापू नगर कॉलोनी से मुस्कान बानों पति आसिफ अली (36) नामक महिला को उसकी झुग्गी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया है। झुग्गी की तलाशी लेने पर वहां से अस्सी क्वार्टर देशी शराब जप्त की गई है। वहीं कमला नगर पुलिस ने शबरी नगर मल्टी में कार्यवाही करते हुए यहां रहने वाले आदर्श उर्फ अत्तु गवई पिता सुरेश गवई (21) को 23 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा है। उधर पिपलानी पुलिस ने आनंद नगर निवासी सौरभ गौर पिता मिथलेश गौर (41) को गिरफ्तार कर उसके पास से 28 क्वार्टर देशी शराब जब्त की है। इधर अयोध्या नगर पुलिस ने टनाटन ढाबा के पास से चंद्रभान पिता भैयाराम (24) निवासी अयोध्या नगर को 22 क्वार्टर देशी शराब सहित दबोचा है। अयोध्या नगर पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए अयोध्या नगर तिराहा से विनोद कुमार राठौर पिता धनीराम (26) निवासी अशोका गार्डन को 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा है। वहीं मिसरोद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम जाटखेड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए सीहोर निवासी करन मर्सकोले पिता राम विलास मर्सकोले को (23) को गिरफ्तार कर उसके पास से 23 क्वार्टर देशी शराब जब्त की। इसके साथ ही मिसरोद पुलिस ने भवानी नगर से पवन शर्मा पिता मोहन शर्मा (20) को गिरफ्तार कर 19 क्वार्टर देशी शराब जब्त की है।
ड्राय डे पर शराब बेचने वालो को पुलिस ने दबोचा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय