पॉपुलर टीवी ऐक्ट्रेस और एक्स-बिग बॉस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई बीते कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही हैं। उनकी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें सुर्खियों में रह चुकी हैं। अब रश्मि ने अपना एक डांस वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने शॉर्ट स्कर्ट और ऑफ शोल्डर टॉप पहना है और सड़क पर डांस करती दिख रही हैं। रश्मि को इस वीडियो पर ट्रोल किया जा रहा है।


रश्मि ने किया जबरदस्त डांस

इंस्टाग्राम पर रश्मि देसाई के 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। रीसेंटली उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह कार्डी बी के गाने 'I know That's Right' पर डांस करती नजर आ रही हैं। रश्मि के कुछ फैन्स को ये वीडियो पसंद आया है वहीं कई ने उनको ट्रोल किया है।

 

ट्रोल्स ने की रश्मि की खिंचाई

एक यूजर ने लिखा है, कोरोना है घर पर रहो। वहीं एक ने लिखा है स्कर्ट ऊपर जाने का टेंशन नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा है, अरे अरे दीदी क्या हो गया। रश्मि के एक फैन ने लिखा है, कहां जाने की कोशिश कर रही हो रश्मि जी। शरम हया सब बेच खाई। ग्लैमर का मतलब ये नहीं कि कुछ भी पहन लो। मेरी फेवरिट थी आप बट अब नहीं।


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा

रश्मि देसाई टीवी के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काम किया है। वह बिग बॉस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, नच बलिये और फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।