मुंबई काल बनकर कोरोना पूरे देश पर अपना कहर बरपा रहा है। कोविड काल में कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में अब तेलुगू सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आई है। तेलुगू सिनेमा के दिग्गज गायक जी आनंद का निधन हो गया है। फैन्स के साथ ही साथ सितारे भी सोशल मीडिया पर जी आनंद को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कोविड की वजह से हुए निधन
67 वर्षीय दिग्गज प्लेबैक सिंगर जी आनंद कोविड की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के चलते उनका ऑक्सीजन लेवल 55 तक पहुंच गया था। सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ ही सितारे भी उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। चिरंजीवी ने भी जी आनंद को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।
कैसा रहा करियर
जी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म American Ammayi से की थी, चार्टबस्टर सॉन्ग Oka Venuvu Vinipinchenu को उन्होंने ही अपनी आवाज दी थी। जी आनंद की हिट लिस्ट में Vithala Vithala Panduranga Vithala और Dikkulu Chudaku Ramayya सहित कई और सॉन्ग शामिल थे।