बिलासपुर । ऑपरेशन प्रहार के तहत रेत घाट पर देर रात गस्त के दौरान अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाए जाने पर 1 जेसीबी सहित 7 ट्रेक्टर जब्त। पुलिस प्रशासन व खनिज विभाग की सयुंक्त टीम की रेत माफिया पर प्रहार। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण व पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन व पुलिस का संयुक्त तथा खनिज विभाग का रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बीते रात को एसडीएम पीयूष तिवारी, सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व मे खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी, तहसीलदार शशिभूषण सोनी एवं थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी की उपस्थिति मे राजस्व, पुलिस व माइनिंग की संयुक्त टीम के द्वारा कछार, निरतू, घुटकू के रेत घाट का रात्रि कालीन गस्त व निरीक्षण किया गया। मौके पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर 01 जेसीबी ष्टत्र 10 ष्ठ 5057 साहित 07 ट्रेक्टर (1) ट्रेक्टर क्रमांक ष्टत्र10क्च॥9561(2) ट्रेक्टर क्रमांकष्टत्र10्रक्र6056 (3) टेक्टर क्रमांक ष्टत्र10्ररू 3268 (4) ट्रेक्टर चेम्पयीन सोल्ड(5) ट्रेक्टर पावर ट्रेक सोल्ड नीला(6) ट्रेक्टर फार्मट्रेक सोल्ड नीला का अवैध (07) ट्रैक्टर क्रमांक ष्टत्र 10 ्रक्च 3996 को अवैध उत्खनन कर परिवहन कर करना पाए जाने पर मौके से जप्त कर सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया। माइनिंग विभाग के द्वारा विधीवत कार्यवाही किया गया है। मौके से मिले दो मोटरसाइकिल 10 सीडी 100 सीजी 10 जेडई 9190 एवम मोटरसाइकिल वी15 क्रमांक सीजी 10 एजी 6990 पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा टीम को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस व खनिज विभाग की सयुंक्त टीम ने रेत माफियाओं पर किया करारा प्रहार
आपके विचार
पाठको की राय