बिलासपुर । आधारशिला बिल्डर्स की ओर से विजयापुरम कालोनी में रेडी टू पजेशन फ्लैट उपलब्ध है। बीते दिनों यूएसए के न्यू जर्सी से आए एनआरआई को विजया रीजेंसी विजयापुरम कालोनी में एक फ्लैट पसंद आ गया। वहाँ की सुविधा व् निर्माण की गुणवत्ता से प्रभावित हो उन्होंने फ्लैट खरीदने की इच्छा जाहिर की, समय कम होने की वजह से संशय था आधारशिला की टीम ने मात्र 5 दिनों मे प्रक्रिया पूरी कर उन्हें फ्लैट का पजेशन दे दिया।
यूएसए के न्यू जर्सी में रहने वाली श्वेता सौरभ बाटवे आईटी सेक्टर में काम करती हैं। बीते दिनों वे रिश्तेदारों से मिलने के लिए बिलासपुर पहुंची थीं। इसी दौरान उन्हें शहर में खुद का फ्लैट खरीदने की इच्छा हुई। फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने 13 मार्च को आधारशिला बिल्डर्स के विजया रिजेंसी का विजिट किया। फ्लैट पसंद आने पर उन्होंने खरीदने की बात कही। फ्लैट खरीदने के लिए उन्हें लोन की आवश्यकता थी। विजया रीजेंसी प्रोजेक्ट टाई अप होने से पूरी प्रक्रिया जल्द हो गई। एस बी आई होम लोन बैंक की ओर से प्रक्रिया पूरी कर दो दिन के भीतर उनका होम लोन एप्रुव कर दिया गया। लोन एप्रुव होते ही रविवार अवकाश के दिन ही रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया कर दी गई है। महज पांच दिन के भीतर ही लोन के साथ ही फ्लैट की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी हो जाने पर बाटवे फैमिली ने आधारशिला ग्रुप का आभार प्रकट किया है। इस पूरी प्रक्रिया में आधारशिला बिल्डर्स के डायरेक्टर डॉ. अजय श्रीवास्तव और लीगल हेड फिरोज मेमन व एसबीआई होम लोन के सुधांशु जैन का योगदान रहा।
एनआरआई को भा गई विजया रीजेंसी की सुविधा व फ्लैट की फिनिशिंग, अपने परिवार के लिए लिया फ्लैट
आपके विचार
पाठको की राय