बिलासपुर । पूर्व नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने भाजपा सरकार और नगर विधायक पर निशाना साधा है। प्रेस नोट जारी कर शैलेष पाण्डेय ने बताया कि आज प्रदेश में बेटियाँ सुरक्षित नहीं है। रोज़ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। भाजपा सरकार में अधर्म बढ़ रहा है। कल तक मुखर होकर बयानबाजी करने वाले नेता आज मौन है। जनता पूछ रही है कि आखिर मजबूरी क्या है। शैेलेष पाण्डेय ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बीजेपी सरकार जबसे बनी है बिलासपुर में हर दूसरे दिन चाकू बाज़ी और मासूम बच्चियों के साथ अनाचार का मामला सामने आ जाता है। दो दिन पहले तीन साल की बच्ची और अब पाँच साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार होना पड़ा। शैलेष ने कहा कि बिलासपुर में बच्चियाँ सुरक्षित नहीं हैं। बीजेपी की सरकार में अधर्म बोला बाल बढ़ गया है। बावजूद इसके ना तो सरकार कुछ कह रही है और ना ही भाजपा के नेता मुंह खोलने को तैयार हैं। भाजपा के नेता सत्ता के नशे में मस्त हैं। लेकिन राजनीतिक बयानबाज़ी जमकर रहे है। और जनता खून की आंसू रो रही है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेटियों के साथ हो रहे अन्याय से बिलासपुर की जनता शर्मसार है। और भाजपा नेता सिर्फ बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा में मस्त है।
डॉक्टर गायब... अधिकारी गायब... बच्चियों से दुष्कम...र्जनता में त्राहि, त्राहि..- पूर्व विधायक
आपके विचार
पाठको की राय