नई दिल्ली इंग्लिश काउंटी क्रिकेट की चार प्रमुख टीमें मिडलसेक्स, सर्रे, वारविकशर और लंकाशर ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी करने की इच्छा जताई है। इन चार टीमों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए लेटर भी लिखा है। कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था। 

बीसीसीआई प्रसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया, अगर रद्द करना पड़ा IPL 2021 तो कितने करोड़ों का होगा नुकसान

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार लॉर्डस, ओवल, एडबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड ने ईसीबी को पत्र लिखकर इच्छा जताई है । रिपोर्ट के मुताबिक 'सितंबर के दूसरे हाफ में दो सप्ताह के भीतर टूर्नामेंट पूरा कराने का प्रस्ताव रखा गया है। समझा जाता है कि गुरूवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में बीसीसीआई और ईसीबी के अधिकारी इस पर बात कर सकते हैं। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया है कि आईपीएल 2021 को टी-20 विश्व कप से पहले वाली विंडो में करवाने पर विचार किया जा रहा है। 

यूएई के अलावा अब इन दो देशों में हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच

गांगुली ने बताया कि अगर आईपीएल 2021 को रद्द करना पड़ता है तो बोर्ड को तकरीब 2500 करोड़ का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, 'बहुत फेरबदल करने पड़े हैं। आईपीएल को स्थगित किए हुए केवल एक दिन ही बीता है। हमें अन्य क्रिकेट बोर्ड से बात करनी होगी और देखना होगा कि क्या टी-2० विश्व कप से पहले आईपीएल के लिए एक खिड़की उपलब्ध हो सकती है या नहीं। इसमें बहुत सी चीजें शामिल हैं और हम धीरे-धीरे उन पर काम करना शुरू करेंगे। अगर हम आईपीएल को पूरा करने में विफल रहते हैं तो इससे करीब 2500 करोड़ रुपए यानी 340 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। यह केवल अनुमान है।'