नई दिल्ली  आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों स्वदेश लौट रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन बांग्लादेश पहुंच गए हैं। मुस्ताफिजुर ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कोलाकता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का धन्यवाद भी किया है। कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद बीससीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला किया था। 


मुस्ताफिजुर ने ट्विटर पर लिखा, 'अलहमदुलिल्लाह । हम बिना किसी परेशानी के बांग्लादेश पहुंच गए। मैं राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को इसके लिये धन्यवाद देता हूं । अपने स्वास्थ्य मंत्रालय को भी धन्यवाद दूंगा।' शाकिब के सुरक्षित पहुंचने पर केकेआर की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शुक्रिया शाकिब । यह जानकर खुशी हुई कि तुम और मुस्तफिजुर सकुशल ढाका पहुंच गए ।सुरक्षित रहिए।' शाकिब का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में कुछ खास नहीं रहा था और वह गेंद और बल्ले दोनों से ही फ्लॉप रहे थे। 

यूएई के अलावा अब इन दो देशों में हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच

मुस्ताफिजुर रहमान ने हालांकि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अच्छी गेंदबाजी की थी। मुस्ताफिजुर ने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में अपने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट झटके थे। मुस्ताफिजुर और शाकिब को बांग्लादेश पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। दोनों ही खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ 23 मई से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।