रायसेन। जिला मुख्यालय रायसेन के शगुन गार्डन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सर्व सोनी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात अजमीढ़ देव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक राजकिशोर सोनी ने स्वागत भाषण पढ़ते हुए रायसेन में अजमीढ़ देव जी की प्रतिमा की स्थापना और सोनी समाज की धर्मशाला बनाने का प्रस्ताव रखा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन सोनी,विशेष अतिथि मप्र स्वर्ण कला बोर्ड अध्यक्ष दुर्गेश सोनी एवं मध्य प्रदेश आईटी सेल प्रभारी धीरज सोनी और स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा,पार्षद संतोष सोनी विदिशा सहित राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के अनेक पदाधिकारी भी शामिल हुए। अध्यक्षता अशोक सोनी गुड्डा भैया द्वारा की गई।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का सर्वप्रथम हार् फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण मोहन सोनी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कई मांगे लगातार सरकार से की जा रही है। जिसमें भाजपा की सरकार ने हमेशा ही हमारी मांगों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए है। वहीं उपस्थित स्वर्णकाल बोर्ड के अध्यक्ष श्री दुर्गेश जी सोनी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज की सनातन धर्म से ही एक महत्वपूर्ण भूमिका हर क्षेत्र में रही है हम हमेशा से ही स्वर्ण कला बोर्ड बनाने को लेकर निरंतर सरकार के पास अपनी मांग रख रहे थे। जगह-जगह संगठनों के माध्यम से सरकार के पास भी हमारे पदाधिकारी मिलकर इस मांग को पूरा करने में लगे हुए थे। लेकिन जब स्वर्णकार महापंचायत का गठन किया गया जिसमें सभी का सहयोग हमारे समाज को मिला और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने भोपाल में महापंचायत बुलाकर स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया। स्वर्ण कला बोर्ड के गठन के बाद से हमारे कारीगरों व सुनार भाइयों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा। हमने कभी भी किसी भी पार्टी का भेदभाव नहीं किया है हमने महापंचायत में भारतीय जनता पार्टी के भी नेतृत्व करने वाले पदाधिकारी को बुलाया था और कांग्रेस के नेतृत्व करने वाले पदाधिकारी को भी बुलाया था। सन 1947 से लेकर आज तक कांग्रेस ने स्वर्णकार समाज का दोहन ही किया है। कांग्रेस ने कभी भी स्वर्णकार समाज को सम्मान नहीं दिया, कांग्रेस की जब सरकार बनी तो कांग्रेस 15 दिन में अपने वादे से मुकर गई कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करने को कहा था लेकिन वह हमारे बोर्ड का गठन नहीं कर सकी। और उनकी सरकार 15 महीने में भी हमारे बोर्ड के गठन नहीं कर सकी। आज जो स्वर्ण कला बोर्ड बनकर तैयार हुआ है इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और अब हमें उनकी और से भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व करके हमारे समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचकर प्रचार प्रसार करके अपना एक जुटता का परिचय भारतीय जनता पार्टी को देना है। कार्यक्रम में शासकीय अधिवक्ता ओमप्रकाश सोनी , कर्मचारी नेता मुरारी लाल सोनी ,नीलेश सोनी, उमाशकांर सोनी, संतोष सोनी पूर्व अध्यक्ष ,सराफा के अध्यक्ष गोविंद सोनी पार्षद संतोष सोनी विदिशा,विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाहा आदि ने भी समाज के उपस्थित बंधु बंधावों को संबोधित किया। वहीं मंच का संचालन राज किशोर सोनी द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त पत्रकार अशोक सोनी द्वारा किया गया।
सोनी समाज सम्मेलन में उठी समाज की धर्मशाला एवं अजमीढ़ देव की प्रतिमा की स्थापना की मांग ....
आपके विचार
पाठको की राय