अनूपपुर । अनूपपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पसला एवं भोलगढ़ के बीच बुधवार रात मुख्य मार्ग के किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों पर 100 डायल और पुलिस पहुंची और शवों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
बता दें कि दो युवक मदनलाल सिंह एवं संपत सिंह कोतवाली थाना अनूपपुर के पसला गांव निवाली है। वे किसी काम से मोटरसाइकिल (एमपी 65एम ई 6634) से जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पसला एवं भोलगढ के बीच उनकी बाइक बीच सड़क पर खड़े ट्रक (आरजे 17जी ए 8962) से टकरा गई। ट्रक में खराबी आने के कारण खड़ा था। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।