छतरपुर । छतरपुर जिले के बमनौरा के रहने वाले युवक अमन अहिरवार ने एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उसने मांग की है कि उसे उसकी पत्नी वापस दिलाई जाए। युवक के मुताबिक उसकी शादी 9 साल पहले सागर जिले के गौर झामर गांव की रहने वाली रानू अहिरवार से हुई थी। उनके दो बेटे भी है, लेकिन अब शादी के 9 साल बाद पत्नी रानू ने उसे ये कहकर छोड़ दिया है कि वो अब मुझे पसंद नहीं करती है।
बीवी ने साथ रहने से किया मना
अमन ने बताया कि मैंने अपनी बीबी रानू से घर वापस आने को कहा तो उसने मना कर दिया। उसने कहा कि अब वह मेरे साथ रहना नहीं चाहती है। कह रही थी वह मुझे पसंद नही करती है। अमन ने बताया कि उसकी बीबी कहती है कि तुम्हारे गाल पिचक गए, इसी लिए अब तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी।