इंदौर। फिल्म 'ट्रिप टू भानगढ़' के लिए इंदौर आए एक्टर एक व्यक्ति के यहां चाय-नाश्ता करने रुके तो उनकी गाड़ी को लोगों ने घेर लिया और जाम लग गया। पुलिस गाड़ी थाने ले आई। एक्टर भी थाने पहुंचे। थाने में उन्‍होंने बताया कि बताया कि थोड़ी देर में उनकी फ्लाइट है, इसलिए कुछ ही देर में उन्हें छोड़ दिया गया।

एरोड्रम टीआई कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि दो दिन पहले फिल्म 'ट्रिप टू भानगढ़' के लिए एक्टर मनीष चौधरी और प्रेरणा शर्मा इंदौर आए थे। प्रमोशन के बाद एक्टर ने इंदौरी पोहा खाने की इच्छा जताई। एक्टर को लाने वाली संस्था के संयोजक उन्हें साधना नगर स्थित अपने घर ले गए और वहां उनकी गाड़ी लगा दी।

एक्टर को देखने के लिए भीड़ लग गई और जाम होने लगा। तभी वहां से टीआई गुजरे तो उन्होंने गाड़ी को थाने लाने को कहा। पुलिस पहुंची तो एक्टर कार में बैठ चुके थे, वे सीधे उन्हें थाने ले गए। वहां एक्टर और संयोजक ने पुलिस को जानकारी दी और कहा कि उनकी फ्लाइट है और बोर्डिंग हो चुका है। इस पर टीआई ने उन्हें छोड़ दिया।