लॉस एंजिलिस। ऑस्कर विजेता अमेरिकन एक्टर और कॉमेडियन रॉबिन विलियम्स की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जाता है कि रॉबिन काफी समय से ही डिप्रेशन का शिकार थे। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक उनकी मौत एसफिजिक्सिया (शरीर में ऑक्सीजन की कमी की बीमारी) की वजह से हुई है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को उत्तरी कैलिफोर्निया के टिबूरन स्थित अपने घर में विलियम्स ने अपनी आखिरी सांस ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें हॉलीवुड का सबसे दयालू इंसान करार दिया है। विलियम्स के दोस्त टिटन स्टिवन स्पिलबर्ग ने कहा कि वे कॉमेडी के जीनियस थे।
उधर, सोशल साइट् ट्विटर पर भी विलियम्स की मौत पर उनके फैंस दुख प्रकट कर रहे हैं।
रॉबिन के करीबी बताते हैं कि वे काफी समय से ही डिप्रेशन और अकेलेपन से जूझ रहे थे। रॉबिन की तीसरी बीवी ने कहा, 'मैंने अपने पति और अपने सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया, वहीं दुनिया ने एक बेहतरीन एक्टर और इंसान खो दिया।' इनकी मौत 63 साल की उम्र में हुई है। साल 1998 में रॉबिन को फिल्म गुड विल हंटिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।