मरीजों से मनमानी वसूली पर चार अस्पतालो मे छापा पड़ा
भोपाल जिले के होशंगाबाद रोड स्थित रूद्राक्ष और उबंटू अस्पताल सहित कोलार के भगवती व निर्माना अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों से मनमानी वसूली किये जाने के मामले में आयोग ने *मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) भोपाल को नामजद नोटिस भेजा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि भोपाल के कोलार क्षेत्र में कोविड-19 से संबंधित जांच एवं उपचार की क्या सुविधायें हैं ? सामान्य नागरिक बीमारी की स्थिति में जांच एवं उपचार हेतु कहां जाये ? और उसे यह कैसे मालूम होगा ?
आयोग ने इस संबंध में मरीजों से की जा रही मनमानी वसूली तथा इस घटना पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी भी चाही है।